Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस का कहर देश भर में जारी है, हर रोज संक्रमित लोगों की संख्या में लगाजार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इसके अलावा सरकार ने अब अतिसंवेदनशील इलाकों या फिर ये कहें कि कोरोना से ज्यादा खतरे वाले इलाकों में मास्क को अनिवार्य भी कर दिया है। वहीं ओडिशा की राजधानी में भुवनेश्वर में अब बिना मास्क के लोगों को पेट्रोल, डीजल या फिर CNG न देने का ऐलान किया गया है।
दरअसल यह फैसला पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया है। दरअसल, पेट्रोल पंप पर दिन भर न जाने कितने लोग ईंधन के लिए आते हैं और इन सभी लोगों के बारे में पुख्ता जानकारी रख पाना मुश्किल होता है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में यह फैसला किया गया है तक लोगों को मास्क के प्रति जागरूक भी किया जा सके और साथ ही अनिवार्यता को भी कुछ हद तक लागू किया जा सके।
अब भुवनेश्वर के पेट्रोल पंप पर बिना मास्क पहने हुए लोगों को न तो पेट्रोल मिलेगा, न डीजल और न ही CNG की बिक्री की जाएगी। ओडिशा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कठोर से कठोर कदम उठा रहा है। हाल ही में राज्य में लॉक डाउन को बनाने की भी घोषणा की गई है। यहां पर लॉक डाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।
खबर लिखे जानें तक ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 48 पहुंच चुकी हैं जिसमें अकेले 38 मामले केवल भुवनेश्वर के हैं। वहीं राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या है। ताजा जानकारी के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस के चलते तकरीबन 7400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 239 लोगों की अब तक इस भयावह बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
