Coronavirus Car: दुनिया भर में महामारी की तरह फैले कोरोना वायरस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। देश और दुनिया के लोग तरह तरह के उपाय कर के लोगों को इस बीमारी से सचेत करने में लगी हैं। जहां एक तरफ लोग इस वायरस से पीछा छुड़ाने में लगे हैं वहीं हैदराबाद की सड़कों पर इस वायरस के ही डिजाइन में बनी कार को दौड़ते हुए देखा गया है। हैदराबाद में एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस के ही आकार की एक कार का निर्माण किया है।

दरअसल इस कार का निर्माण हैदराबाद के रहने वाले सुधाकर यादव ने किया है। वो एक कार म्यूजियम के मालिक हैं। लोगों को इस (COVID-19) भयावह बीमारी से सचेत करने के लिए इस कार को डिजाइन किया गया है। इस कार का लुक और डिजाइन काफी हद तक कोरोना वायरस जैसा ही है, जैसा कि हर जगह प्रचारित किया जा रहा है। हरे रंग की इस कार की बॉडी पर बड़े बड़े स्पाइक्स लगाए गए हैं।

सिंगल सीटर इस कार में एक लोग के बैठने की व्यवस्था की गई है और इस कार की टॉप स्पीड महज 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। इस कार में 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। इस कार को बनाने में तकरीबन 10 दिन का समय लगा है। सुधाकर का कहना है कि वो इस कार से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुधाकर ने ऐसी अजीबो गरीब कार का निर्माण किया है। इससे पहले वो AIDS के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कंडोम के आकार की भी कार बना चुके हैं। इसके अलावा हेलमेट की डिजाइन का कार और सिगरेट के आकार की भी कार का निर्माण कर चुके हैं। मुख्य रूप से इन कारों का निर्माण लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए किया गया है।

इस समय कोरोना वायरस तेजी से देश में अपने पांव पसार रहा है। आए दिन देश भर में इस बीमारी से संकमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक देश में COVID-19 से 5,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 166 लोग इस बीमारी के चलते जान गवां चुके हैं। इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लागू किया गया है।