कोरोना वायरस का शिकंजा देश भर में कसता ही जा रहा है, जिसके चलते आगामी 31 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोना संकट के चलते देश भर में कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी बीच देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor ने आगामी 6 महीनों तक कर्मचारियों की अस्थाई सैलेरी कटौती की घोषणा की है।

बता दें कि, कंपनी अलग अलग लेवल पर कर्मचारियों की कटौती करेगी। यह कटौती मई से लेकर अक्टूबर महीने तक की जाएगी जो कि अलग अलग स्तर के कर्मचारियों पर भिन्न रूप से लागू होगी। हालांकि कामगार स्तर पर वेतन की कटौती नहीं की जाएगी। इसके अलावा जूनियर एक्जीक्यूटिव लेवल पर 5 प्रतिशत और वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत के वेतन की कटौती की घोषणा की गई है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस (COVID-19) के संकट के चलते लॉकडाउन लागू है। डीलरशिप से लेकर प्रोडक्शन तक सबकुछ ठप्प रहा है। जिसका सीधा असर वाहनों की बिक्री पर पड़ा है। बीते मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी, वहीं अप्रैल महीने में कंपनी ने एक भी वाहन की बिक्री नहीं की थी।

बीते 23 मार्च से तमिलनाडु के होसुर में स्थित कंपनी के प्लांट पर कामकाज बंद कर दिया गया था। देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश भर में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग इस भयावह बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौजूदा आर्थिक व्यवस्था और लोगों की परेशानी को देखते हुए देश के अलग अलग हिस्सों में सरकार ने लॉकडाउन में ढील भी दी हुई है।