Citroen ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी Citroen C5 Aircross को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया है।
Citroen C5 Aircross facelift 2022 Price
सिट्रोन ने इस मिड साइज एसयूवी को डुअल टोन वाले सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 36.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।
2022 Citroen C5 Aircross Engine and Transmission
नई सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को दिया है।
2022 Citroen C5 Aircross Mileage
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी बहुत जल्द इस इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाले वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है।
2022 Citroen C5 Aircross Features
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है जो पहले 8 इंच का हुआ करता था। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे ही क्यूब डिजाइन वाले एसी वेंट्स को लगाया गया है। अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट, टच आधारित शॉर्ट कीज, पावर्ड ड्राइवर सीट, हैंड्स फ्री टेलगेट ओपनिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हाईवे ड्राइवर असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हैंड्स फ्री पार्किंग, छह एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ADAS और 580 लीटर का बूट स्पेस जिसे 1630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
सीटिंग प्लान की बात करें तो कंपनी ने पहले की तरह ही इसमें दूसरी पंक्ति में तीन अलग अलग स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग जैसे फीचर्स के साथ सीटों को लगाया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में पहले से ज्यादा आरामदायक सीटें लगाई गई हैं।
Citroen C5 Aircross Facelift Rivals
भारतीय बाजार में उतरने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला जीप कंपास, हुंडई टक्सन, फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी प्रीमियम एसयूवी के साथ होगा।