फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन भारत के घरेलू बाजार में अपनी एक प्रीमियम हैचबैक कार सिट्रोन सी3 को 20 जुलाई के दिन लॉन्च करने वाली है। लेकिन कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है।

सिट्रोन सी3 की को कंपनी 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च करने वाली है जो इस कार के टॉप मॉडल में जाने पर 8.50 लाख रुपये हो जाएगी।

सिट्रोन सी3 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार साबित होगी जिसमें स्पोर्टी डिजाइन, सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, प्रीमियम फीचर्स को दिया गया है। कंपनी इस कार के 6 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करेगी।

सिट्रोन सी3 को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ पेश करने वाली है और ये दोनों इंजन पेट्रोल इंजन होंगे। इसमें पहला इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा इंजन टर्बो चार्ज्ड इंजन होगा। इसके पहले इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और टर्बो वेरिएंट के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दि जाएगा।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिट्रोन सी3 माइलेज के मामले में काफी कारों को पीछे छोड़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैचबैक की माइलेज 20 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर की हो सकती है।

कंपनी इस सिट्रोन सी3 को जिन पांच वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है उसमें पहला वेरिएंट 1.2P Live, दूसरा वेरिएंट 1.2P Feel, तीसरा वेरिएंट 1.2P Feel Vibe Pack, चौथा वेरिएंट 1.2P Feel Dual Tone, पांचवा वेरिएंट 1.2P Feel Dual Tone Pack और छठा वेरिएंट 1.2P Turbo Feel Dual Tone Pack होगा।

फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीएस, रियर कार पार्किंग जैसे फीचर्स को देने वाली है।

20 जुलाई को लॉन्च होने के बाद इस सिट्रोन सी3 का सीधा मुकाबला, टाटा पंच, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, रेनो काइगर के साथ होने वाला है।