जेनेवा मोटर शो में इस बार एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किया गया। इस शो के दौरान कई नए मॉडल के साथ साथ कॉन्सेप्ट कारों को भी उतारा गया। फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन ने भी इस मौके पर अपनी शानदार 2 सीटर कार Citroen Ami One कॉन्सेप्ट को पेश किया। इस कार ने अपने खास बॉक्सी टाइप डिजाइन और लुक के चलते लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
न केवल इस कार का डिजाइन अनोखा है बल्कि इस कार में कई बेहतरीन तकनीक को भी शामिल किया गया है। ये एक 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का कुल वजन महज 450 किलोग्राम है। इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 28 मील प्रतिघंटा यानी कि 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। एक एक प्रोटोटाइप मॉडल है अभी इसका प्रोडक्शन वर्जन तैयार नहीं किया गया है।
यदि आकार की बात करें तो इस कार की लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 1.5 मीटर और उंचाई 1.5 मीटर है। इस कार में जो दरवाजे दिए गए हैं उनका भी स्टाइल काफी अलग है। इसमें कुल दो दरवाजे हैं जो कि अलग अलग दिशा में खुलते हैं। ड्राइवर की तरफ का दरवाजा के पिछे की दिशा में खुलता है और को ड्राइवर का दरवाजा कार के आगे की दिशा में खुलता है। इसके अलावा इन दरवाजों को खोलने के लिए QR कोड सिस्टम दिया गया है।

इस कार में कंपनी ने lithium ion बैटरी का प्रयोग किया है। ये कार महज 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज पर ये कार 100 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने दावा किया है कि इस कार को 16 वर्ष या फिर उससे ज्यादा के उम्र का कोई भी व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आसानी से चला सकता है। इसके पिछे कारण ये है कि इस कार को क्वॉड्रिसाइकल की कैटिगरी में शामिल किया गया है और दुनिया के कई मुल्कों में क्वॉड्रिसाइकल वाहन को ड्राइव करने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।