Xpeng P7 Sedan: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनो का दौर अब शुरू हुआ है, जबकि चीन इसमें कहीं आगे पहुंच दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार बन चुका है। हाल ही में चीन की एक वाहन निर्माता कंपनी Xpeng Motors ने एक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। जो रिपोर्ट के मुताबिक सीधे तौर पर Tesla Model 3 से ज्यादा लंबी ड्राइविंग रेंज देने के साथ साथ उसे बेहद सस्ती भी है।

गुआंगज़ौ में स्थित Xpeng ने अपने दूसरे वाहन के रूप में P7 सेडान ​को पेश किया है। जो सिंगल चार्ज में 706 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। यह कार चीन में ब्रिकी के लिए सितंबर में लॉन्च की जाएगी, जिसमें इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 254,900 युआन यानी 27.43 लाख रुपये होगी। इस कार की तुलना टेस्ला मॉडल से इसलिए की जा रही है क्योंकि जून में चीन में टेस्ला मॉडल 3 को लॉन्च किया जाएगा। जिसकी ड्राइविंग रेंज 650 किलोमीटर होगी। वहीं इसकी कीमत 344,050 युआन हो सकती है।

चीनी इलेक्ट्रिक-वाहन निर्माता कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि P7 Sedan कीमत और फीचर्स में Tesla Model 3 को मात दे सकती है। बता दें, चीन में 2019 में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए हैं, और इसी के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा EV बाजार बन गया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने पिछले महीने चीन में रिकॉर्ड संख्या में वाहनों की डिलीवरी की है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों वाहन निर्माता कंपनी Tesla और Xpeng एक साल से अधिक समय से बहस कर रहे हैं क्योंकि टेस्ला का आरोप है कि एक पूर्व-इंजीनियर ने चीनी कंपनी में शामिल होने से पहले वहां की गोपनीय जानकारी चुरा ली थी। वहीं अमेरिकी कंपनी Tesla ने एक अमेरिकी न्यायाधीश को Xpeng को अपने autonomous-driving सोर्स कोड का खुलासा करने के लिए मजबूर करने के लिए कहा है। बता दें,चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Great Wall Motor ने भारत में आधिकारिक एंट्री कर लिया है। खबर है कि कंपनी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को भी पेश करेगी।