भारत में वैसे तो ‘मेड इन चाइना’ चीजोंं को लोग लेना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन क्या हो जब चीन की वाहन निर्माता कंपनियां भारत में बेचे जा रहे वाहनों के डिजाइन की नकल करना शुरू कर दें। हाल ही में चीन में एक एसयूवी Maple 30X स्पॉट की गई है। इस कार का डिजाइन देखने में Tata Nexon SUV जैसा है। नेक्सॉन भारत में एक लोकप्रिय वाहन है। हालांकि यह चीनी एसयूवी Maple 30X पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है। जो 68,800RMB की शुरुआती कीमत में वहां सेल के लिए उपलब्ध है। भारतीय रुपये के हिसाब से इस कार की कीमत वहां 7.5 लाख रुपये है।
बता दें, Maple 30X को ग्रिल अपफ्रंट में नेक्सॉन फेसलिफ्ट के समान ही डिजाइन मिलता है, यहां तक कि इसके बोनट का ढक्कन भी नेक्सॉन ईवी और फेसलिफ्ट के समान ही है। ना सिर्फ फ्रंट से बल्कि Maple 30X का साइड प्रोफाइल भी नेक्सॉन से मेल खाता है। हालांकि मेपल 30X में एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 94hp की पावर प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 300किमी की रेंज देती है। वहीं इसकी बैटरी को 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी चीनी कंपनी ने कार के डिजाइन की नकल की है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के वाहन को देखा गया है। बता दें, Tata Nexon कंपनी के सफल प्रोडक्ट में से एक है। जिसका इस साल के शुरुआत में इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया गया है। Tata Nexon EV की शुरुआती कीमत महज 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
वहीं Tata Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है। इस एसयूवी में कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का प्रयोग किया है। ये महज 4.6 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा 9.9 सेकेंड में ये एसयूवी 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। कंपनी का दावा है कि Tata Nexon EV सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।