Coronavirus Effect Hyundai Plant Production:  चीन से दुनिया भर में फैले Coronavirus का कहर लगातार जारी है, ताजा आंकड़ों के अनुसार इस घातक वायरस के चलते अकेले चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 तक पहुंच चुकी है। वहीं अब तक 20,438 मामलों की पुष्टि भी हुई है। दुनिया भर के लिए चिंता का विषय बन चुकी इस बीमारी का असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। इस वायरस के चलते दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी एक असेंबली लाइन में प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

लाइव मिंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि, चीन में फैले इस रोग के चलते वाहनों में प्रयोग होने वाले कंपोनेंट की आपूर्ति पर बुरा असर डाला है। कंपोनेंट के अभाव में वाहनों के प्रोडक्शन को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोरिया के उल्सान शहर में स्थित कंपनी के प्लांट नंबर 5 में Genesis सिडान के प्रोडक्शन लाइन में वाहनों का प्रोडक्शन ठप्प पड़ा है।

हालांकि, अभी इस बारे में प्रवक्ता द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकी है कि, वाहनों का उत्पादन कब से शुरु किया जाएगा। ये भी खबर है कि कंपनी अपने अन्य प्लांट पर भी प्रोडक्शन को रोकने के बारे में विचार कर रही है। प्रवक्ता ने मीडिया से इतना बताया कि, “मौजूदा हालात अच्छे नहीं दिख रहे हैं, और इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है”

बता दें कि, Hyundai के पास दक्षिण कोरिया के अलावा अन्य कुछ देशों में भी घरेलु प्लांट हैं, जिसमें चीन भी शामिल है। अब ऐसी स्थिति में जब चीन में ये लाइलाज बीमारी Coronavirus तेजी से फैल रही है, वाहनों के कंपोनेंट्स के निर्माण और उनकी आपूर्ति में बाधा आ रही है। ये वायरस दुनिया भर के तकरीबन 20 देशों में दस्तक दे चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है। भारत में भी अब तक इस वायरस के 3 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।