Electric Cars की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी कार निर्माता कंपनियों के साथ छोटी और नई कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं इसमें नया नाम PMV Electric का जुड़ गया है जो 16 नवंबर को देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है।
कंपनी के मुताबिक, ये एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है जो भारत में मौजूद सभी कारों के बीच साइज में सबसे छोटी और कीमत में सबसे कम होगी और इस कार को लोग अपने डेली रूटीन कामों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें मार्केट जाने से लेकर राशन लाने तक हो सकते हैं।
PMV Electric ने इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस कार को 4 से 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। अगर ये कार इस कीमत के बीच लॉन्च होती तो ये भारत की सबसे कम कीमत वाली कार होने का दर्जा हासिल कर लेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के तीन वर्जन मार्केट में उतार सकती है जिसमें अलग अलग बैटरी पैक को दिया जाएगा। जिसमें इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 150 से लेकर 250 किलोमीटर तक होने वाली है।
इस कार में लगाए जाने वाले बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 4 घंटे की चार्जिंग में फुल चार्ज हो जाती है और इस बैटरी पैक से साथ कंपनी 3 kW AC चार्जर दे रही है जो कि एक फास्ट चार्जर है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार को साइज में बेशक छोटा बना रही है लेकिन इसमें काफी बड़े फीचर्स को देने वाली है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, कीलेस एंट्री, एसी, रिपोट पार्क असिस्ट जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं।
ये इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे छोटी कार होने वाली है जिसका खुलासा करता है इसका डाइमेंशन जिसमें देखने पर हम पाते है कि कंपनी ने इस कार का को 2915 एमएम लंबा, 1157 एमएम चौड़ा, और 1600 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके 2087 एमएम का व्हील बेस और 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।