Bike and Scooter Segment में सबसे ज्यादा डिमांड ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर और बाइक की है जिसमें आज हम कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं।

माइलेज वाली बाइकों की मौजूदा रेंज में हम बता रहे हैं Hero HF 100 के बारे में जो इस सेगमेंट की सबसे कम बजट वाली बाइक है जो लंबी माइलेज का दावा करती है।

Hero HF 100 ARAI Mileage

हीरो एचएफ 100 बाइक की माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Hero HF 100 Engine and Transmission

बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी 4 स्ट्रोक इंजन दिया है। यह इंजन 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Hero HF 100 Braking and Suspension System

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को जोड़ा गया है।

Hero HF 100 Features

इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑटोमेटिक, फ्यूल गॉज, एक्स सेंस टेक्नोलॉजी, एफआई टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ एट फॉल, साइड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hero HF 100 Dimension

बाइक के डायमेंशन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को 720 एमएम चौड़ा, 1965 एमएम लंबा, 1045 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बाइक का कर्ब वेट 110 किलोग्राम है।

Hero HF 100 Price

हीरो एचएफ 100 की कीमत के बारे में बात करें तो यह भारत की सबसे कम कीमत वाली बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 55,768 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 67,573 रुपये हो जाती है।