Cheapest Cars In India: भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कारों की डिमांड हमेशा से सबसे ज्यादा रहती हैं। ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में पहली कार खरीदने से पहले बजट और माइलेज पर खासा ध्यान देते हैं। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर माइलेज वाली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस समय देश में Maruti से लेकर Renault तक कई कंपनियां हैं जो 3 लाख रुपये से कम कीमत में एंट्री लेवल कारें बेच रही हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –

Datsun Redi-GO: जापानी वाहन निर्माता कंपनी दैटसन ने हाल ही में बाजार में अपनी नई Redi-GO के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को नए BS6 इंजन के साथ पेश किया है। यह कार दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 8.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 54PS की पावर और 72NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था, जो कि 69PS की पावर और 91NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत और माइलेज: कंपनी ने इस कार में नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्प्ल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावां इसमें रियर पार्किंग कैमरा, डिजिटल टेकोमीटर, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 2.86 लाख रुपये से लेकर 4.8 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर यह कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

Maruti Alto 800 : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Alto 800 को नए बीएस6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG वैरिएंट में भी उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 796 cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 40.3bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत और माइलेज: इस कार में भी कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावां इस कार में ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे बतौर स्टैंडर्ड शामिल किए गए हैं। यानी कि यह फीचर्स सभी वैरिएंट में मिलेंगे। इसका पेट्रोल वैरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वैरिएंट 31 किलोग्राम प्रतिकिलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। 5 सीटों वाली इस छोटी कार में कंपनी ने 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।

Renault Kwid: हमारी इस सूची में सबसे आखिरी कार रेनो की क्विड है, यह हैचबैक कार कुल दो इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसका 0.8-लीटर की क्षमता का इंजन 54 PS की पावर और 72 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर इंजन 68 PS की पावर और 91 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार कुल 5 वैरिएंट में उपलब्ध है, जो कि मैनुअल के साथ ही ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है।

कीमत और माइलेज: इस कार में भी कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर यह कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।