Most Cheapest Bajaj Pulsar 125 Neon: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपने पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक को लांच किया था। कंपनी इस नई Pulsar 125 Neon की कीमत महज 64,000 रुपये तय की है। अब कंपनी इसे नए स्पोर्टी ग्राफिक्स और स्पलिट सीट के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि, ये नई पल्सर स्पोर्टी बाइक शौकीनों के लिए बेहतर विकल्प है। कम कीमत और Pulsar का नाम दोनों एक्सपेरिएंस इस बाइक में मिलता है। जानकारी के मुताबिक नई स्पलिट सीट वाली पल्सर अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरु हो चुकी है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले तकरीबन 3,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
नई Pulsar 125 Neon में ग्राफिक्स और सीट के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मैकेनिज्म पहले की ही तरह रहेगा। इसमें कंपनी रिफ्लेक्टर हेडलैंप, पायलट लैंप का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इसमें कंपनी इंजन के नीचे काउलिंग का प्रयोग कर रही है। जो कि इसे और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करेगा।
कंपनी नए ग्रॉफिक्स को बाइक के मड गार्ड, फ्यूल टैंक और इंजन काउलिंग पर प्रयोग कर सकती है। यदि इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें कोई भी बदलाव नहीं करेगी। ये पहले की तरह 125cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन के साथ आएगा। ये इंजन 11.8bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस बाइक का कुल वजन 139 किलोग्राम है।