Bajaj Pulsar 125 Price & Feature: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में अपनी पल्सर रेंज में एक और बेहतरीन बाइक को शामिल करने की योजना बना रही है। ऐसी खबर है कि कंपनी आगामी 1 सितंबर को अपनी नई Bajaj Pulsar 125 को लांच कर सकती है। ये पल्सर रेंज की सबसे किफायती बाइक होगी।
गाड़ी वाड़ी में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले महीने 1 सितंबर को इस बाइक को देश के सामने पेश कर सकती है और आगामी 5 से 7 सितंबर को इस बाइक को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए भी लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले तीन सप्ताह में इस बाइक के प्रोडक्शन को शुरु कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक में 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। ये नई बाइक पल्सर रेंज के डिजाइन पर ही आधारित होगी। जैसा डिजाइन कंपनी ने अपनी नियोन मॉडल में किया था। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में नए साइड पैनल, हेडलैंप, फ्यूल टैंक, रिम टेप्स, हेडलैंप वाइजर और पिलन ग्रैब का प्रयोग करेगी।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस बाइक का इंजन सिंगल सिलिंडर युक्त, 4 स्ट्रोक होगा। जो कि 13.5 Bhp की पावर और 12 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा। इसके अलावा इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया जा सकता है। एक सामान्य कम्यूटर बाइक के मुकाबले ये बाइक ज्यादा पावरफुल होगी। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में कंपनी साइडेड स्प्रींग सस्पेंशन का प्रयोग किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बाइक में ड्रम ब्रेक का प्रयोग कर सकती है। ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया जा सकता है। क्योंकि नए सेफ्टी मानकों के अनुसार 125 सीसी की इंजन क्षमता वाले बाइक्स के लिए यह अनिवार्य है।
हालांकि इस बाइक की कीमत के बारे में लांच से पहले कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 60 से 65 हजार रुपये के बीच में लांच कर सकती है। हालांकि इस बाइक के लांच की तारीखों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।