टू व्हीलर सेक्टर में अब माइलेज और डिजाइन के अलावा सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान दिया जाने लगा है जिसमें कंपनियों ने नई बाइकों में एबीएस सिस्टम यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को देना शुरू कर दिया है। इस एबीएस टेक्नोलॉजी के चलते सड़क पर होने वाले बाइक हादसों में काफी कमी देखी गई है जो लगभग 30 प्रतिशत तक है।

जिसमें आज हम आपको बता रहे हैं उस सस्ती बाइक के बारे में जिसमें कंपनी ने ABS सिस्टम को जोड़ा है। यहां हम बात कर रहे हैं Bajaj Platina 110 की जो अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे कम कीमत में एबीएस के साथ आने वाली बाइक है।

बजाज प्लेटिना कम कीमत में ज्यादा माइलेज के लिए पसंद की जाने वाली बाइक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं जिसमें से हम इसके डिस्क ब्रेक और एबीएस वेरिएंट की बात कर रहे हैं।

Bajaj Platina 110 Price

बजाज प्लेटिना 110 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट यानी टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 69,216 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत ऑन रोड होने पर 83,667 रुपये हो जाती है।

Bajaj Platina 110 Engine and Transmission

बजाज ऑटो ने इस बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है।

Bajaj Platina 110 Mileage

बजाज ऑटो का माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Bajaj Platina 110 Braking System

कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है। बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन स्प्रिंग इन स्प्रिंग नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया है।