Car Sales December 2019 : बता दें, साल 2020 में लागू होने वाले मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अपने सभी वाहनों को अपडेट कर रही हैं। जिसका सीधा असर बिक्री पर देखने को मिल रहा है। क्योंकि ज्यादत्तर ग्राहक BS-4 गाड़ियां लेने के बजाए बीएस 6 का इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय बाजार में रही मंदी का असर वाहन कंपनियों पर साफ तौर पर देखने को मिला। हुंडई मोटर इंडिया कि दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में बिक्री 9.8 प्रतिशत गिरकर 37,953 इकाइयों रही, जो कि 2018 में 42,093 वाहन रही थी। कंपनी की 2019 में घरेलू बिक्री 7.2 प्रतिशत गिरकर 5,10,260 इकाइयों पर आ गयी।

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं र्सिवस) तरुंग गर्ग ने कहा, “भारतीय वाहन उद्योग के लिए 2019 चुनौती भरा रहा। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कंपनी भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध है और उसने विभिन्न श्रेणियों में चार नए प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया।

वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि दिसंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 36 प्रतिशत गिरकर 8,412 इकाइयों पर रही। दिसंबर 2018 में उसने 13,139 वाहनों की बिक्री की थी। बता दें, होंडा ने भारत में 2019 में अपने किसी वाहन को लॉन्च नहीं किया है। हालांकि कुछ व्हीकल को अपडेट जरूर कर दिया गया है। इनपुट : भाषा