कार के तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में एक होता है कार का इंजन, अक्सर लोग कार के पेंट, बॉडी और दूसरी चीजों पर तो ध्यान देते हैं लेकिन कार के इंजन पर ध्यान नहीं देते जिसका असर सीधा कार के प्रदर्शन पर पड़ता है।
कार के इंजन की सही केयर न करने की वजह से व्यक्ति को अक्सर भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आप भी अपनी कार के इंजन को सही रखना चाहते हैं तो यहां जानें उन टिप्स और ट्रिक्स की पूरी डिटेल जो आपकी कार के इंजन को रखेंगे हमेशा बढ़िया।
Car Service: अगर आप अपनी कार की सर्विस अपने एरिया के किसी लोकल मैकेनिक से करवाते हैं तो ये आदत बदल डालें क्योंकि लोकल मैकेनिक अक्सर कार की काम चलाऊ सर्विस करते हैं। इसलिए अपनी कार की सर्विस हमेशा कंपनी के सर्विस सेंटर से ही करवाएं ताकि आपकी कार के इंजन की सर्विस अच्छी तरह से हो ताकि आपका इंजन अच्छी कंडीशन में रहे।
Engine Oil: इंजन ऑयल कार के इंजन के सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक होता है। जो इंजन के प्रदर्शन के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होता है। इसलिए सर्विस करवाते वक्त हमेशा अच्छे ब्रांड का इंजन ऑयल डालना चाहिए क्योंकि सस्ता या लोकल इंजन ऑयल आपके इंजन में हीट और सीज जैसी परेशानियों को पैदा कर सकता है।
Radiator and Coolant: इंजन के मुख्य अंगों में रेडिएटर और कूलेंट बहुत अहम होते हैं जिस पर लोग अक्सर कम ही ध्यान देते हैं। अगर आप अपनी कार के इंजन को एकदम सही रखना चाहते हैं तो रेडिएटर में हमेशा पानी का सही लेवल बनाकर रखें और कूलेंट भी सही मात्रा में भरकर रखें ताकि इंजन में हीट जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।
Clutch And Brake: कार के इंजन की कंडीशन के लिए काफी हद तक आपकी ड्राइविंग भी जिम्मेदार होती है। अक्सर लोग ड्राइविंग करते हुए क्लच और ब्रेक का बिना वजह इस्तेमाल करते हैं जिसका प्रेशर इंजन पर पड़ता है और इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसलिए ड्राइविंग करते वक्त समझदारी के साथ इस्तेमाल करेंगे तो इंजन की हेल्थ अच्छी रहेगी।