भारतीय बाजार में सिडान कारों की भी डिमांड काफी ज्यादा है, ज्यादातर लोग इसे बेहतरीन ​फैमिली कार के तौर पर देखते हैं। यदि आप इस महीने सिडान कार घर लाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। इस समय देश में मौजूद 5 ऐसी सिडान कारें हैं जिनकी खरीद पर आप पूरे 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ियों में फॉक्सवेगन, टोयोटा, हुंडई और निसान की कारें शामिल हैं। तो आइये जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट —

Nissan Sunny: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अपनी लोकप्रिय सिडान कार सन्नी पर पूरे 92,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 62,000 रुपये के साथ 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा यदि आप इस कार को फाइनेंस कराते हैं तो ये कार जीरो परसेंट इंट्रेस्ट रेट के साथ भी उपलब्ध है।

Volkswagen Ameo: जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी मिड लेवल सिडान कार एमियो पर 95,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कंपनी 30,000 रुपये के कैशबैक के साथ 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इसमें 10,000 रुपये का लॉयलटी बोनस और कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स पर 25,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Volkswagen Vento: फॉक्सवेगन की परफॉर्मेंस सिडान वेंटो पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप 1.25 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये का लायलटी बोनस और कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये कार अपने दमदार इंजन और पावर के लिए काफी मशहूर है।

Toyota Yaris: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी मिड लेवल सिडान कार यारिस की खरीद पर पूरे 1.34 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 84,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का लाभ आप तभी उठा पायेंगे जब आप इस कार को टोयोटा फाइनेंस के माध्यम से खरीदेंगे।

Hyundai Elantra: इस अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट हुंडई की एलेंट्रा पर मिल रहा है। ये हुंडई की फ्लैगशिन सिडान कार है। हालांकि ये प्रीमियम रेंज की कार है लेकिन इस कार की खरीद पर आप 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है।

नोट: ये सभी डिस्काउंट कंपनियों के अलग अलग डीलरशिप और लोकेशन पर भिन्न हो सकते हैं। इसलिए इन कारों के छूट के बारे में आप अपने स्थानीय डीलरशिप से एक बार संपर्क जरूर कर लें।