मानसून का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वो इस मौसम का पूरा आनंद उठाए। मगर बरसात के मौसम का आनंद उठाने के साथ ही जरूरी हो जाता है कि आप अपनी हेल्थ के साथ साथ अपनी कार की हेल्थ का भी ध्यान रखें। इस मौसम में अगर आप अपनी कार की केयर नहीं करेंगे तो आपकी कार बारिश के वक्त आपकी कार कभी भी धोखा दे सकती है।

इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं उन आसान टिप्स और ट्रिक्स की पूरी डिटेल जिनको फॉलो करने के बाद आप सुरक्षित रहकर अपनी कार के साथ इस मानसून के मौसम का मजा ले सकेंगे।

Car Service: बारिश का मौसम शुरु हो चुका है ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपनी कार की सर्विस कंपनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर से करवाएं ताकि कार में इंजन और इलेक्ट्रिक की छोटी मोटी कमियों को समय रहते सही करवाया जा सके।

अगर आप मानसून में अपनी कार की सर्विस नहीं करवाते हैं तो बारिश होने पर छोटी मोटी कमियां बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकती हैं जिसके बाद आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो सकते हैं।

Tyres Health: मानसून यानी बारिश के मौसम में गाड़ियों में सबसे बड़ी समस्या पंचर की देखने में आती है जिसके चलते अक्सर लोगों को बारिश के बीच चलती सड़क पर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए अपनी कार के टायर की हेल्थ चेक करें और जरूरी होने पर उनको तुरंत बदलवाएं ताकि आपको बारिश के मौसम सड़क पर कार का पंचर बनवाने के लिए परेशान न होना पड़े।

Battery And Wiring: मॉनसून के मौसम में कार के जिन पार्ट्स का खास ध्यान रखना होता है उसमें से बैटरी और कार की वायरिंग बहुत जरूरी है। आप मानसून में अपनी कार की बैटरी और वायरिंग की कंप्लीट जांच करवाएं।

बैटरी और वायरिंग की जांच नहीं करने पर अगर आप बारिश में बाहर निकल रहे हैं और वायरिंग में कहीं भी छोटा सा भी फॉल्ट है जो वो बारिश में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है जिसमें शॉर्ट सर्किट जैसे परेशानी शामिल है।

Wiper System: बारिश के मौसम में कार का वाइपर सिस्टम सबसे जरूरी चीजों में से एक होता है। इसलिए समय रहते अपनी कार के वाइपर के ब्लेड चेक करें और जरूरी होने पर उसे बदल दें ताकि बारिश में बाहर निकलने पर आपको कार के बाहर आसानी से दिख सके।

वाइपर ब्लेड चेंज करने का सबसे बड़ा फायदा आपको होगा कि इससे आपकी कार के विंड स्क्रीन एकदम क्लीन हो सकेंगे और सड़क पर होने वाली दुर्घटना का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।

Mud Flap: बारिश में कार बाहर निकालने के बाद कार के सामने एक बड़ी परेशानी सामने आती है वो है कीचड़ जिससे कार के टायर सहित नीचे की बॉडी पर काफी गंदगी जमा हो जाती है।

इसलिए बारिश में बाहर निकलने से पहले अपनी कार के टायर के पीछे मड फ्लैप को जरूर लगवा लें ताकि आपकी कार के निचले पार्ट को कीचड़ और मिट्टी के जमने से बचाया जा सके।

Braking System: बारिश के मौसम में कार के जरूरी पार्ट्स में ब्रेकिंग सिस्टम की अहमियम काफी बढ़ जाती है क्योंकि बारिश में सड़क पर कार चलाते वक्त ब्रेकिंग सिस्टम कमजोर हो जाता है और ब्रेक कम लगती हैं।

इसलिए अपनी कार के ब्रेक शू की जांच करवाएं और घिसे होने पर उनको बदलवाएं ताकि बरसात के मौसम में आपकी कार की पकड़ सड़क पर बेहतर तरीके से बन सके।