Compact SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं मगर अभी तक किसी भी एसयूवी को फाइनल नहीं कर सके हैं तो यहां जान लीजिए इस सेगमेंट में मौजूद तमाम विकल्पों के बीच उन दो एसयूवी की डिटेल जो अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन, इंजन और सेफ्टी के चलते पसंद की जाती हैं।
Car Compare Report में आज हमारे पास है Tata Nexon Vs Mahindra XUV300, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों एसयूवी कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल, जिसके बाद आप अपना बेस्ट ऑप्शन तय कर सकेंगे।
Tata Nexon Vs Mahindra XUV300 कीमत में अंतर
टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जबकि महिंद्रा एक्सयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 रुपये है। इस कीमत के मुताबिक, टाटा नेक्सन अपनी विरोधी महिंद्रा एक्सयूवी 300 से करीब 71 हजार रुपये सस्ती है।
Tata Nexon Vs Mahindra XUV300 इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा नेक्सन में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 117 पीएस की पाव और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी दोनों ही इंजन की पावर के मामले में लगभग एक समान हैं क्योंकि दोनों में ही कंपनी ने टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है।
Tata Nexon Vs Mahindra XUV300 माइलेज कितनी है
टाटा नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एसयूवी 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि महिंद्रा एक्सयूवी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी से एक लीटर पेट्रोल पर 16.5 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। कंपनी के दावों को सही मानें तो टाटा नेक्सन माइलेज के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी से काफी आगे है।
Tata Nexon Vs Mahindra XUV300 सेफ्टी में कौन है भरोसेमंद
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने नेक्सन में फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को दिया है। इनके अलावा नेक्सन को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा एक्सयूवी 300 को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी फीचर्स को देखा जाए तो महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सन दोनों लगभग समान हैं लेकिन एक्सयूवी 300 में टाटा नेक्सन के मुकाबले 5 एयरबैग ज्यादा मिलते हैं।