Electric Vehicle बनाने वाली BYD कंपनी ने भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूद अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 की ब्रिकी को शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को एक साल पहले ही भारतीय बाजार में उतार चुकी है लेकिन उस वक्त इस कार की बिक्री केवल कमर्शियल फ्लीट के लिए ही की जा रही थी।

बीवाईडी ने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 31,10,400 रुपये हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को अब कमर्शियल फ्लीट के अलावा घरेलू इस्तेमाल के लिए आम लोग भी खरीद सकेंगे।  

BYD e6 भारत के कार सेक्टर में मौजूद इकलौती एमपीवी है जिसके दो वेरिएंट कंपनी ने भारतीय मार्केट में उतारे हैं। इसका पहला वेरिएंट BYD e6 GL और दूसरा वेरिएंट BYD e6 GLE दिया गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एमपीवी के GLX वेरिएंट के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया गया है।

BYD e6 Battery and Power

बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 71.2 kWh क्षमता वाला  लिथियम आयन फास्फेट बैटरी पैक दिया है और इस बैटरी पैक को कंपनी ने अपनी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने सिंगल फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है।

इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए ये बैटरी 35 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी इस बैटरी पैक के साथ 45,000 रुपये अतिरिक्त अदा करने पर 7 kW AC वॉल चार्जर का विकल्प भी दे रही है।

BYD e6 Range and Speed

बीवाईडी ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एमपीवी 520 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी का यह दावा  WLTC यानी वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल के मानकों के आधार पर किया गया है। इस ड्राइविंग रेंज के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

BYD e6 Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.1 इंच का रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो ब्लूटूथ और वाई फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।। इसके अलावा सीएन95 एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, लेदर सीट्स, मल्टीपल एडजस्ट ड्राइवर और पैसेंजर सीट, नेविगेशन जैसे कई हाइटेक फीचर्स को दिया गया है।