BYD Atto 3 Electric Car को भारत में पेश करने के बाद चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम यानी BYD ने कार की कीमत के साथ इसके फीचर्स, रेंज और स्पेसिफिकेशन की जानकारी को जारी कर दिया है।

BYD Atto 3 Electric Car Price and Booking Amount

बीवाईडी (BYD) ने इस भारत में इस इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 की शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की है। कीमत जारी करने से पहले ही कंपनी 11 अक्टूबर 2022 को इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर चुकी थी जिसके बाद से अब तक इस कार की करीब 1500 यूनिट को बुक किया जा चुका है। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये टोकन अमाउंट तय किया है।

BYD Atto 3 Electric Car Driving Range and Top Speed

BYD Atto 3 की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 521 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार महज 7.3सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

कंपनी ने इस कार की चार्जिंग के लिए दो विकल्प दिए हैं जिसमें पहला विकल्प रेग्युलर होम चार्जर है जिससे ये कार 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। दूसरा विकल्प फास्ट चार्जर का है जिसे 50 मिनट की चार्जिंग में ये कार 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

BYD Atto 3 Electric Car Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), पैनोरमिक सनरूफ, 12.8 इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग स्क्रीन, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, वॉयस कंट्रोल, 360 डिग्री के होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, मल्टी कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और 7 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

BYD Atto 3 Electric Car Rivals

भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट की Hyundai Kona EV, Tata Nexon EV Max और MG ZS EV के साथ होना तय है।