Tata Motors Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार लगातार मंदी के दौर से गुजर रहा है। वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री में इजाफा करने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर भी दे रही हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपने ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे अनोखा ऑफर लेकर आई है। कंपनी का एक डीलरशिप Tiago, Tigor और Nexon की खरीद पर Honda Activa स्कूटर मुफ्त दे रहा है।
जानकारी के अनुसार ये अनोखा ऑफर मध्य प्रदेश में टाटा मोटर्स के एक डीलरशिप द्वारा दिया जा रहा है। ये ऑफर केवल Tiago, Tigor और Nexon की ही खरीद पर मान्य है, जो कि सीमित समय के लिए है। कंपनी के डीलरशिप ने जब ये ऑफर पेश किया तो इसके प्रचार का विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। ये ऑफर केवल इस महीने के आखिरी तारीख तक ही उपलब्ध है।
ये ऑफर डीलरशिप द्वारा दिया जा रहा है वहीं कंपनी भी आधिकारिक तौर पर इन कारों पर छूट दे रही है। कंपनी Tiago पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, वहीं Tigor की खरीद पर आप पूरे 1.15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा Nexon पर कंपनी पूरे 85,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, ये देश की सबसे ज्यादा सुरक्षित कार है। ग्लोबल क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है।
Tata Nexon पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का Revotron पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार की कीमत 6.58 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक है।
Tata Tigor कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली एंट्री लेवल सिडान कार है। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि 85PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 70PS की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वर्जन 20 किलोमीटर और डीजल वर्जन 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 7.69 लाख रुपये तक है।
Tata Tiago कंपनी की बेहतरी हैचबैक कारों में से एक है। ये भी दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें भी Tigor वाले ही इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके दोनों वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हालांकि इसका पेट्रोल वैरिएंट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है। इस कार की कीमत 4.39 लाख रुपये से लेकर 6.61 लाख रुपये तक है।

