देश के कार निर्माता कंपनियों द्वारा लगातार कार के नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं जिनको लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ दिया जा रहा है जिसके चलते कार खरीदने वालों की संख्या में काफी उछाल आया है।

लेकिन इसके साथ ही ऐसे लोगों की संख्या भी काफी बढ़ी है जो कम बजट के चलते सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं। आज ऐसे ही लोगों के लिए हम वो ऑफर बताने जा रहे हैं जिसमें उनको टोयोटा कोरोला कार मिल सकती है मात्र 95 हजार रुपये में।

देश में सेकेंड हैंड कार के लिए काफी मार्केट हैं जिसमें कुछ ऑनलाइन भी हैं। ऐसा ही एक ऑफ दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24.COM ने जिसने अपनी साइट पर लिस्ट किया है टोयोटा कोरोला को जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 94,999 रुपये।

इस कार पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हर बात जो आपको जाननी चाहिए।

टोयोटा कोरोला के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इसके पेट्रोल इंजन पर आपको सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। कार में 1798 सीसी का इंजन मिलता है। ये गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर उपलब्ध है। ये कार टोयोटा की दमदार और लग्जरी कारों में शुमार की जाती है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अब बात करते हैं इस कार पर CARS24 की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के बारे में। वेबसाइट पर लिस्ट की गई टोयोटा कोरोला का मेकिंग ईयर 2008 है। ये गाड़ी कुल 1,28,195 किलोमीटर चल चुकी है।

इस गाड़ी को पेट्रोल के अलावा इसमें लगे सीएनजी सिलेंडर पर भी चलाया जा सकता है। इस टोयोटा कोरोला का ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये गाड़ी गुजरात के GJ05 आरटीओ में रजिस्टर्ड है। कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है जो 8 अक्टूबर 2021 तक मान्य है।

अगर ये कार आपको खरीदनी है तो कंपनी की तरफ से इसपर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दी जा रही है जिसके मुताबिक अगर ये कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है तो कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के आपका पूरा पैसा वापस करेगी।