भारत में बाइक को खरीदते समय उसकी कीमत के साथ माइलेज की पूरी जानकारी लेने के लिए ग्राहक कई तरह की वेबसाइट पर रिसर्च करते हैं। इसके बाद कई दिनों तक रिसर्च कर वो अपनी पसंद की बाइक को चुन पाते हैं। अगर आप भी एक किफायती बाइक के साथ बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं। तो हम आपके लिए ऐसी ही बाइक लेकर आए हैं जिसे आप मात्र 1300 रुपये के मासिक खर्च पर घर ला सकते हैं।
बजाज की CT100 अपने सेगमेंट में सबसे किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है। जिसका डिजाइन एकदम साधारण है। इस बाइक में 100cc का इंजन मिलता है, जो 8.2ps की पॉवर और 8.05nm का टार्क जेनरेट करता है। CT100 में 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर में 90 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक के बेस वेरिएंट CT100 KS SPOKE CBS की कीमत 33,402 रुपये रखी गई है।
कैसे लाएं 1300 मासिक EMI पर घर: बजाज की इस बाइक को आप अगर 1300 रुपये के मासिक EMI पर घर लाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। जिससे आप इसकी डाउनपेमेंट के साथ लोन की ब्याज दर पता लगाकर इसे खरीद सकते हैं। बता दें, इस समय दोपहियां वाहनों पर सबसे कम ब्याज दर एक्सिस बैक की तरफ से 9.25 प्रतिशत दी जा रही है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हमने जो मूल्य आपको बताया है वो 9.25 प्रतिशत ब्याज दर के साथ लागू होता है। यानी महज 1300 रुपये के EMI पर आप इस माइलेज में अव्वल बाइक के मालिक बन सकते हैं। बाइक को लोन पर लेते समय अपने बैंक से ब्याज रेट की पूरी तस्सली कर लेना बेहद जरूरी है।