Bajaj Platina 110 H-Gear: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Bajaj Platina 110 को नए H-Gear टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत (ड्रम वैरिएंट) महज 53,376 रुपये है। वहीं इसके डिस्क बैरिएंट की कीमत 55,373 रुपये तय किया गया है। अब आप इस बाइक को महज 3,100 रुपये में अपने घर ला सकते हैं।
कंपनी ने इस बाइक को लोअर डाउन पेमेंट के साथ बाजार में पेश किया है। इस बाइक के लिए आपको केवल 3,100 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा। इस बाइक में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है। जो कि इस बाइक को अपने प्रतिद्वंदियों से अलग बनाता है। तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में —
इस बाइक में कंपनी ने 110 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को 7,000 rpm पर 8.4 bhp कर पावर और
5,000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स प्रयोग किया गया है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि इसमें अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतरीन सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक ड्राइविंग के दौरान बिलकुल भी झटका नहीं देती है।
दरअसल, इस बाइक में जो H-Gear टेक्नोलॉजी शामिल किया गया है, उसका अर्थ है ‘Happy’ और ‘Highway’, कंपनी का दावा है कि ये बाइक हाइवे पर भी बेहतरीन राइड एक्सपेरिएंस प्रदान करता है। इसका पांचवा गियर न केवल बाइक का परफॉर्मेंस बढ़ाता है बल्कि माइलेज भी बेहतर करता है। ये बाइक तकरीबन 84 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
इस नए H-Gear टेक्नोलॉजी के अलावा इस बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी ने ‘3D’ लोगो लगाया है। इसमें नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी लगाया गया है। इसके अलावा इस बाइक में बजाज का एंटी स्कीड ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को तेज रफ्तार के दौरान भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। भारतीय बाजार में ये बाइक Hero Splendor, Honda CD 110 और TVS Star City जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।