भारत के ऑटो सेक्टर में जितनी तरह की बाइक मौजूद हैं उतनी ही तरह के ग्राहक भी मौजूद हैं। जिसमें माइलेज वाली बाइक नौकरीपेशा लोगों को पसंद आती है तो स्पोर्ट्स और रेसिंग बाइक कॉलेज जाने वाले युवाओं का खास पसंद आती है। इस तरह बाइक और उनके ग्राहकों की एक बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है।

देश में तमाम प्रमुख कंपनियां है जो माइलेज बाइक बनाती हैं जिसमें बजाज का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाता है। हम आज बजाज की उस एक ऐसी माइलेज और बजट बाइक के बारे में जिसको खरीदना आपके लिए बहुत ही आसान और फायदेमंद साबित हो सकता है।

अगर आप कम बजट में एक अच्छी और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं कि रोज मात्र 40 रुपये के खर्च पर इस बाइक को कैसे खरीदा जा सकता है। लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस बाइक से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।

बजाज की ये सीटी 100 बाइक कंपनी की उन बाइक में से एक है जिसको भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया है जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इसकी माइलेज की बात करें तो ये बाइक 104 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 44,890 रुपये है जो टॉप मॉडल में 47,654 रुपये हो जाती है।

अब जान लीजिए कि इस बाइक को आप मात्र 40 रुपये रोज पर खरीद सकते हैं। बजाज की इस बाइक को आप मात्र 6 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

जिसके बाद आपको 1218 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी। इस ईएमआई को अगर आप 30 दिनों से डिवाइड करेंगे तो आपकी डेली ईएमआई 40 रुपये प्रतिदिन बनती है।

इस बाइक को जब आप 6 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको जो लोन दिया जाएगा उसकी अवधि 5 वर्ष होगी। लेकिन अगर आप इस लोन की अवधि को कम करना चाहते हैं तो आपको 3 साल की लोन अवधि का प्लान भी मिल सकता है जिसमें आपको हर महीने 1,765 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।