TVS Apache RTR 160  BS6 Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors घरेलु बाजार में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को नए मानक के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी ने बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Apache RTR 160 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट करते हुए लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 93,500 रुपये तय की गई है वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 96,500 रुपये तय की गई है।

नए इंजन अपडेट के बाइ बाइक की कीमत में इजाफा होना लाजमी है। पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इस बाइक की कीमत में तकरीबन 6,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। नए BS6 Apache RTR में भी कंपनी ने कार्बोरेटर की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है। ये वही टेक्नोलॉजी है जो इससे पहले कंपनी की Apache 4V सीरीज में देखने को मिली थी।

कंपनी का दावा है कि नए BS6 इंजन के अपडेट के बाद बाइक की राइड पहले से और भी ज्यादा स्मूथ हो गई है। इस अपडेशन का सकारात्मक असर बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज पर भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त टू वॉल्व इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 15.5hp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

बढ़ी है पॉवर: बता दें कि इस अपडेट के बाद बाइक के इंजन का पावर आउटपुट भी बढ़ गया है। पिछले BS4 मॉडल में प्रयोग किया गया इंजन महज 15.1hp की पावर और 13Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। हालांकि ये पावर आउटपुट बहुत मामूली स्तर पर बढ़ा है, लेकिन इसका असर बाइक के परफॉर्मेंस में निश्चित रूप से देखने को मिलेगा।

इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने इस बाइक में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। ये बाइक बाजार में 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल व्हाइट, मैटे ब्लू, मैटे रेड, ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस रेड और टी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स का प्रयेाग किया है जो कि बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी के सभी डीलरशिप पर शुरु हो चुकी है।