Bs6 Toyota Innova Crysta : जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में लोकप्रिय वाहन Innova Crysta के BS6 वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार के लिए बुकिंग राशि 50,000 रखी गई है। बता दें, बीएस 6 इनोवा क्रिस्टा की डिलीवरी सबसे पहले मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में फरवरी 2020 के अंत में शुरू की जाएगी।
इनोवा क्रिस्टा में वर्तमान में दो डीजल इंजन 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के अलावा 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है। जिन्हें अब BS6 कंम्पलाइंट कर दिया गया है। इनोवा क्रिस्टा कंपनी की अच्छी सेल होने वाली कारों में से एक है। यही कारण है कि डीलरों के पास इसका BS4 वर्जन स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है।
कीमत की बात की जाए, तो वर्तमान Innova Crysta की भारतीय बाजार में कीमत 14.93 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच तय की गई हैं वहीं इस कार की ऑन रोड कीमत (नई दिल्ली) में 17.86 लाख रुपये बैठती है। BS6 क्रिस्टा की कीमत 15.36 लाख रुपये रखी गई है, जो इसके बेस पेट्रोल मॉडल की है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
टोयोटा अंतर्राष्ट्रीय बाजार पोर्टफोलियो में 2.4-लीटर और 2.8-लीटर डीजल इंजन प्रदान करती है, जिनमें AdBlue तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि BS6 इनोवा क्रिस्टा में सेलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन (SCR) तकनीक के साथ-साथ डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (DPF) का प्रयोग किया जाएगा।