Toyota Fortuner BS6 Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी मशहूर प्रीमियम MPV Toyota Innova को नए इंजन मानक के अनुसार अपडेट कर बाजार पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी लग्जरी एसयूवी Toyota Fortuner को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया है। नए अपडेशन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि, इस लग्जरी एसयूवी की कीमत और भी बढ़ जाएगी, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में कोई भी इजाफा नहीं किया है। इसकी शुरूआती कीमत पिछले BS4 मॉडल के अनुसार ही 28.18 लाख रुपये तय की गई है।
वहीं इसके टॉप वैरएंट की कीमत 33.95 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा ऑटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 28.18 लाख रुपये से लेकर 29.77 लाख रुपये तक तय की गई है। इसे चार डीजल वैरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिनमें 4X2 मैनुअल, 4X2 ऑटोमेटिक, 4X4 मैनुअल और 4X4 ऑटोमेटिक वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है।
नई BS6 Toyota Fortuner के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 2.7 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 164bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 2.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 174bhp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल और डीजल वैरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
Toyota Fortuner अपने सेग्मेंट काफी मशहूर है, कंपनी जल्द ही इसके नए फेसलिफ्ट संस्करण को भी भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। यहां के बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Ford Endeavour से है। कुछ दिनों पहले इसके नए संस्करण को टेस्टिंग के दौरान थाईलैंड में देखा गया था। हालांकि उस दौरान एसयूवी को पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ बातें सामने आई थीं। जानकारों का मानना है कि, नई Fortuner कंपनी के RAV4 SUV से प्रेरित है।