BS6 Suzuki Gixxer Price & Features: जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए अपनी दो बाइक्स Suzuki Gixxer और Gixxer SF को लांच किया है। नए BS6 इंजन अपडेट के बाद इन बाइक्स की कीमत बढ़ गई है। नए Suzuki Gixxer की कीमत 1, 11,871 रुपये और Gixxer SF की कीमत 1, 21,871 रुपये तय की गई है। वहीं इसके मोटो जीपी एडिशन की कीमत 1, 22,900 रुपये तय की गई है, ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
Suzuki ने अपने इस नए बीएस6 व्हीकल लाइनअप को बीते ऑटो एक्स्पो में पहली बार प्रदर्शित किया था। इन बाइक्स में कंपनी ने 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पावरआउट में पहले से कमी है, पिछला मॉडल 14 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
Gixxer बाइक अपने पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 12,000 रुपये महंगी हो गई है। हालांकि इस बाइक में कंपनी ने पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया था, तो इसके परफॉर्मेंस में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नए अपडेशन और बढ़े हुए कीमत के बाद Suzuki Gixxer अब BS6 Yamaha FZ से भी महंगी हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 99,200 रुपये है।
बता दें कि, सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री की अनुमति होगी, जिनमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया गया होगा। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां समय से पहले अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं। हाल ही में यामहा और टीवीएस ने भी अपने बाइक्स को नए मानकों के अनुसार अपडेट किया था।