BS6 Royal Enfield Himalayan: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने Himalayan BS6 की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.89 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 1.86 लाख रुपये थी। ये कीमत हिमालयन के स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर विकल्प के लिए रखी गई हैं, वहीं इस बाइक के स्लीट ग्रे और ग्रेवल कलर विकल्प के लिए कीमत 1.92 लाख रुपये तय की गई है, जो पहले 1.89 लाख रुपये थी।
इसके अलावा BS6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के लेक ब्लू और रॉक रेड रंग विकल्प की कीमत अब 1.94 रुपये हो गई हैं, जो पहले 1.91 लाख रुपये थी। बता दें, यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। बीएस6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के सभी रंगों की कीमतो में करीब 2,750 रुपये वृद्धि की गई है। BS6 Royal Enfield Himalayan को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, यानी चार महीने के भीतर ही कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है।
BS6 Royal Enfield Himalayan में 411cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 32 Nm का टार्क और 24.3 hp की पावर प्रदान करता है। बीएस4 वर्जन की तरह ही बीएस6 हिमालयन में भी ईंधन इंजेक्शन प्रणाली का प्रयोग किया गया है। नई बीएस 6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में एक स्विचेबल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), हैजार्ड लैंप और स्टेबल ब्रेक जैसी कई सुविधाएँ मिलती हैं।
वहीं कंपनी का दावा है कि हिमालयन पर साइड स्टैंड को भी बेहतर बनाया गया है जो किसी भी जगह पर पार्किंग को आसान और परेशानी मुक्त बनाता है। इसके अलावा बीएस6 मॉडल को 6 नए कलर विकल्प भी मिलते हैं। जो इसे पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बनाते हैं। बता दें, करीब 40 दिन के बाद अब रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी उत्पादन सुविधा और डीलरशिप पर फिर से काम शुरू कर दिया है।