BS6 MG Hector : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की भारत में पहली कार हेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया। जिसके बाद कंपनी ने हाल ही में Mg zs ev के रुप में अपनी पहली इलक्ट्रिक को भी लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए बीएस6 मानकों के अनुरुप हेक्टर को बीएस6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है।
MG Motor ने हेक्टर के पेट्रोल वैरिएंट को BS6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद इस कार की कीमत में करीब 25,000 रुपये का इजाफा हो गया है। BS4 मॉडल की तुलना में हेक्टर के बेस वैरिएंट Style (Petrol MT) की कीमत पहले जहां 12.73 लाख रुपये थी वहीं अब Style (Petrol MT) की कीमत 12.48 लाख रुपये हो गई है। इयके अलावा टॉप स्पेक Sharp (Petrol DCT) की कीमतें 17.43 लाख रुपये से बढ़कर 17.18 लाख रुपये हो गई है।
बीएस6 हेक्टर में इंजन के अलावा और कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसमें पहले वाला ही 1.5 लीटर माइल्ड हाईब्रिड टर्बो पेट्रोल मिलेगा। जो 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 143पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही हेक्टर के पेट्रोल हाइब्रिड वैरिएंट के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड DCT गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।
बता दें, कुछ दिनों पहले हेक्टर के 6 सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। जिसे कंपनी 2020 Auto Expo में पेश कर सकती है। वहीं हेक्टर के डीजल इंजन को मार्च 2020 तक बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक MG Motors आगामी 2020 ऑटो एक्सपो में अपने लाइन-अप की कुल 14 गाड़ियों को पेश करेगी। जिसमें हेक्टर प्लस, Maxus D90 के साथ नई एमपीवी के कान्सेप्ट को शामिल होगा।
