BS6 MG Hector Price & Features: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी नई MG Hector को लांच किया था। अब कंपनी ने बाजार में इस एसयूवी को नए BS6 मानक वाले डीजल इंजन के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपये तय की गई है वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.73 लाख रुपये तय की गई है। नए अपग्रेडेड मॉडल की कीमत में तकरीबन 45,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है।
नई BS6 MG Hector डीजल कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का MJD-II टर्बो चार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें जिस इंजन को शामिल किया गया है वो FIAT द्वारा लिया गया है। बाजार में यह एसयूवी सीधे तौर पर Tata Harrier को टक्कर देती है। टाटा हैरियर में भी इसी इंजन का प्रयोग किया गया है, हालांकि यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
जहां तक MG Hector के पेट्रोल वैरिएंट की बात है तो यह कुल 7 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.73 लाख रुपये से लेकर 17.43 लाख रुपये तक है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस का प्रेट्रोल वैरिएंट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ भी उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 48 V की क्षमता का हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को अतिरिक्त 20Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
हाल ही में कंपनी ने बाजार में Hector Plus को भी पेश किया था, यह थर्ड रो वर्जन है। इस एसयूवी में कंपनी ने तीसरी पंक्ति में भी सीट दिया था, इसमें 6 सीट और 7 सीट का विकल्प दिया गया है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा Hector Plus में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं, इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और टेल लैंप भी दिया गया है।