Maruti Suzuki Eeco BS-6 Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को लगातार BS6  मानकों के अनुसार अपडेट करने में लगी है। अब कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार Maruti Eeco को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 3.81 लाख रुपये से लेकर 4.21 लाख रुपये के बीच तय की है।

नए BS6 इंजन अपडेट के बाद कार की कीमत में इजाफा होना लाजमी है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार की कीमत में 20 से 30 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिला है। ये अलग अलग वैरिएंट पर निर्भर करता है कि, किस वैरिएंट की कीमत में कितना इजाफा हुआ है। फिलहाल कंपनी ने केवल पेट्रोल वैरिएंट की कीमत से पर्दा उठाया है, इसके CNG वैरिएंट की कीमत के बारे में अभी खुलासा होना बाकी है।

बता दें कि, वाहनों को नए इंजन मानकों के अनुसार अपडेट करने के मामले में Maruti Suzuki सबसे आगे है। कंपनी की ये नौंवी कार है, जिसे कंपनी ने BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का G12B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 73hp की पावर और 98 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वैन में कंपनी ने 40 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है।

बढ़ गया माइलेज: कंपनी का दावा है कि, इस नए इंजन अपडेट के साथ कार की माइलेज और परफॉर्मेंस भी बेहतर हो गया है। इसका BS4 वर्जन 15.37 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती थी। लेकिन कंपनी का दावा है कि इसका नया BS6 मॉडल 16.11 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने इस कार में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है।