BS6 Maruti Celerio X: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में Celerio X को BS6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 4.90 लाख रुपये से शुरू होकर 5.67 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, ये कीमतें सेलेरियो X के बीएस 4 मॉडल से 10,000 रुपये ज्यादा हैं। कंपनी ने इस कार को देश भर के शोरूम पर पहुंचा दिया है, और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएंगी।
बता दें, कुछ हफ्ते पहले सेलेरियो को बीएस6 मानदंडों के अनुरूप अपडेट कर लॉन्च किया गया था। जिसके पेट्रोल इंजन को Celerio X के साथ भी साझा किया गया है। इस कार में 998cc का 3-सिलेंडर युक्त मोटर दिया गया है, जो 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेट करता है। बता दें, BS4 यूनिट के समान ही नई BS6 मोटर में पावर और टॉर्क को रखा गया है। माइलेज की बात करें तो BS4 मॉडल की तुलना में नई कार का माइलेज करीब 2kmpl तक कम हो गया है। जहां पहले BS4 यूनिट में 23.1kmpl का माइलेज मिलता था, वहीं अब यह घटकर 21.63kmpl हो गया है।
Celerio X पहले की तरह ही VXi, VXi (O), VXi AGS, VXi (O) AGS, ZXi, ZXi (O) और ZXi AGS और ZXi (O) ट्रिम में उपलब्ध होगी। जिसमें सुरक्षा के माध्यम से ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट,फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके साथ ही इसके (O) वर्जन में यात्री एयरबैग की सुविधा के लिए मात्र 4,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं।
बता दें, मारुति सुजुकी ने 2017 में सेलेरियो X को भारत में लॉन्च किया था, जिसमें ब्लैक एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर में फॉक्स स्किड प्लेटें दी गई है। हालांकि इस कार का इंटीरियर रेग्यूलर सेलेरियो के समान ही दिया गया है। वहीं मारुति सुजुकी ने हाल ही में BS6 सेलेरियो को लॉन्च किया था, जिसके बेस वैरिएंट की कीमत 4.41 लाख रुपये और ZXi (O) AMT वैरिएंट के लिए कीमत 5.67 लाख रूपए रखी गई है। BS6 सेलेरियो मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग 15,000 रुपये से 24,000 रुपये तक महंगी हो गई है।