देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए एक्सयूवी 500 के BS6 वर्जन से पर्दा उठा दिया है। जिसके लिए फिलहाल कंपनी ने 5,000 रुपये से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यानी अगर आप महिंद्रा की इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं। बता दें, महिंद्रा एक्सयूवी को चार ट्रिम्स W5, W7, W9 और W11 (O) में पेश किया गया है। वहीं इसके वर्तमान में उपलब्ध एंट्री-लेवल W3 वेरिएंट और AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) मॉडल को लाइनअप से हटा दिया जाएगा।
BS6 Mahindra XUV500 में 2.2 लीटर का mHawk डीजल मोटर दिया गया है। हालांकि इसकी पावर और टॉर्क के आंकड़े के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले के समान ही 153bhp की पीक पावर और 360Nm का टॉर्क मिलने की संभावना है। फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिल्वर ग्रिल इंसर्ट, रूफ रेल्स, काले रंग का फॉगलैंप बेजेल, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, महिंद्रा ब्लू सेंस ऐप, अरकामी साउंड सिस्टम, वॉयस कमांड, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर शामिल हैं।
इसके अलावा इसमें इंटेलीपार्क, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग लॉक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड एंड डीसेंट कंट्रोल, इकोसेंस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है। BS6 Mahindra XUV500 के टॉप ट्रिम में कंपनी Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट,कनेक्टेड ऐप, ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन, साइड और कर्टन एयरबैग, और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
बता दें, कार निर्माता कंपनी महिंद्रा XUV500 के नए जेनरेशन पर भी काम कर रही है। जिसमें पूरी तरह से नया इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा। नई जेनरेशन कार में सबसे बड़ा अपडेट नए mStallion पेट्रोल इंजन के रूप में आएगा जिसे इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी द्वारा पेश किया गया था।