BS6 Mahindra Mojo Bookings: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपने टू व्हीलर सेग्मेंट की नई अपडेटेड बाइक BS6 Mahindra Mojo की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी, हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर भी जारी किया था, जिसमें इस बाइक को जल्द लांच करने की बात कही गई थी। इस बाइक की बुकिंग के लिए आपको 5,000 रुपये की राशि बतौर टोकन अमाउंट जमा करना होगा।
जानकारी के अनुसार नई BS6 Mahindra Mojo कुल चार पेंट स्कीम के साथ बाजार में पेश की जाएगी, जिसमें रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, गारनेट ब्लैक और रेड अगाटे शामिल है। आप आनलाइन कंपनी की आधिकारक वेबसाइट के माध्यम से इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। इस नए मॉडल में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं।
हुए हैं यह बदलाव: नई Mahindra Mojo में कंपनी ने अपडेटेड BS6 इंजन के साथ ही कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है। हालांकि इसमें जो ट्वीन पॉड हेडलैंप दिया गया है वो पिछले मॉडल जैसा ही है। इसके अलावां आकर्षक फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, ब्लैक आउट मैकेनिकल पार्ट, एलॉय व्हील इत्यादि को शामिल किया गया है। डिजाइन के मामले में इस बाइक में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावां इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर को शामिल किया जा सकता है।
इंजन क्षमता और कीमत: कंपनी ने इस बाइक में 300cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि अधिकतम 27 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावां इसमें पहले जैसे ही 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है। हालांकि नए इंजन अपडेट के चलते बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जानकारों का मनना है कि कंपनी इस बाइक को 1.90 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है।