BS6 Mahindra Bolero Price & Features: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक Mahindra Bolero को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट करते हुए लांच कर दिया है। इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। नए फ्रंट ग्रिल और डिजाइन से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.76 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉव वैरिएंट की कीमत 8.78 लाख रुपये तय की गई है।
नई BS6 Mahindra Bolero में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त mHawk डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 60 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है। नए BS6 अपडेट के बाद इसकी परफॉर्मेंस पहले से और भी बेहतर हो जाएगी।
इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन में भी बदलाव किया है। इसमें नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल के साथ ही LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयेाग किया गया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर भी दिया गया है। नए फॉग लैंप के साथ ही इसमें टेल लाइट्स को भी कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है। इस एसयूवी के साइड में कंपनी ने Bolero नेम टैग के साथ ही BS6 का बैज भी लगाया है।
नई BS6 Bolero में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है, अब इसमें डुअल एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), नए डिजाइन की सीट को दिया गया है। एसयूवी के इंटीरियर में कंपनी ने इसके अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है।

महिंद्रा बोलेरो कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, Bolero के बेस मॉडल (B4) की कीमत 7,76,550 रुपये, Bolero (B6) वैरिएंट की कीमत 8,42,767 रुपये और इसके टॉप वैरिएंट Bolero B6 Opt वैरिएंट की कीमत 8,78,169 रुपये तय की गई है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम, मुंबई के अनुसार दिए गए हैं।