KTM Duke 125 BS6: KTM ने आज अपने वाहनों के रेंज को अपडेट करते हुए नई BS6 KTM 125 Duke को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये तय की गई है। वहीं RC125 मॉडल की कीमत 1.55 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।
KTM 125 Duke के पिछले BS4 मॉडल की तुलना में नई बाइक्स की कीमत में तकरीबन 6,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। कंपनी इस नई बाइक्स की डिलीवरी फरवरी महीने के अंत से शुरू करेगी। कंपनी ने इस बाइक के एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर में बड़ा बदलाव किया है, इसमें नए मानकों के अनुसार एग्जॉस्ट का प्रयोग किया गया है।
इस बाइक में 125cc की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 14.5hp की पावर और 12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 इंजन अपडेट के बावजूद इसके पावर आउटपुट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी ने इसमें नए बेली पैन का प्रयोग किया है। ये बाइक ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा इसके ग्रॉफिक्स इत्यादि में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
KTM 125 Duke युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है। बता दें कि कंपनी अपने बाइक्स के रेंज को नए BS6 इंजन से अपडेट करते हुए सबसे ज्यादा कीमत में बढ़ोत्तरी की है। भारतीय बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Bajaj Pulsar को टक्कर देती है।