Hyundai Venue Diesel BS6 Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को नए अपडेटेड डीजल इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस अपडेटेड Hyundai Venue BS6 डीजल की शुरूआती कीमत 8.09 लाख रुपये तय की है। अब इस एसयूवी का पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट नए BS6 इंजन से अपडेट हो गया है। अब इसकी कीमत मौजूदा BS4 मॉडल मुकाबले 30,000 रुपये तक बढ़ गई है।
नई Hyundai Venue BS6 में कंपनी ने Kia Seltos के ही इंजन का प्रयोग किया है। इस एसयूवी में पुराने 1.4 लीटर के डीजल इंजन के बजाय 1.5 लीटर की क्षमता का U2 CRDi इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 98.6 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का कप्पा और 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो GDI इंजन का प्रयोग किया गया है।
बता दें कि, कंपनी ने इसी इंजन का प्रयोग अपने हालिया लांच 2020 Hyundai Creta एसयूवी में भी किया है। इस इंजन अपडेट के अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले के जैसे ही फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक महज 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
Hyundai Venue BS6 डीजल के बेस वैरिएंट की कीमत 8.09 लाख रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 11.39 लाख रुपये तय की गई है। Hyundai Venue को कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी में कंपनी ने 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं, जिनमें से 10 फीचर्स को खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।