Hyundai Santro BS6 Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Santro को नए BS6 इंजन से अपडेट कर लांच करने की तैयारी कर रही है। लेकिन लांच से पहले ही इस कार की कीमतों से पर्दा उठ गया है। जानकारी के अनुसार इस कार की शुरुआत कीमत 4.57 रुपये हो सकती है। इसके अलावा टॉप वैरिएंट की कीमत 6.25 रुपये हो सकती है।

बता दें कि, कीमतों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई है। ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार इन कीमतों का खुलासा किया गया है। नई BS6 Hyundai Santro की कीमत मौजूदा BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 27,000 रुपये ज्यादा है। वहीं CNG वैरिएंट की कीमतों में कोई भी इजाफा नहीं किया गया है, ऐसा माना जा रह है कि कंपनी शायद इसे अपडेट न करे।

इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 69hp की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि पावर ऑउटपुट के मामले में इसका इंजन BS4 जैसा ही है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। हालांकि अभी इस कार के माइलेज इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

ऐसा माना जा रहा है कि इंजन अपडेट के अलावा कंपनी इस कार में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी। नए BS4 मॉडल में भी उन्हीं फीचर्स को शामिल किया जाएगा जो कि आपको मौजूदा मॉडल में मिलते हैं। इस कार में कंपनी ने 7.0-इंच का ट‌‌्चस्क्रीन, एंड्राएड ऑटो, एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, पॉवर एडजेस्ट मिरर, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील इत्यादि जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।