BS6 Honda DIO: देश में 1 अप्रैल 2020 से नए मानक लागू होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी वाहन कंपनियां अपने वाहनों को बीएस6 मानकों के अनुरुप तैयार कर लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल होंडा ने भारत में अपने अपकमिंग स्कूटर Honda Dio के बीएस6 कंम्प्लाइंट वर्जन का नया टीजर वीडियो जारी कर दिया है। हालांकि नए टीजर वीडियों में नए स्कूटर के लुक्स के बारे में काई खास जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस पर लगी DX की बैजिंग इस स्कूटर के दो वैरिएंट में लॉन्च होने की संभावना जरूर जता रही है।
कंपनी द्वारा जारी किए टीजर में हैंडलबार के पास में LED DRL दिख रहे हैं। जो वर्तमान में हैलोजन लाइट के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसके बॉडी पैनल पर TVS Ntorq 125 की तरह कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही जेसे कि हमने आपको बताया कि इसमें DX वैरिएंट की बैजिंग दिखाई दे रही है। जिसका मतलब कंपनी इसके बेस वैरिएंट में LED हैडलाइट और डिस्क ब्रेक का विकल्प नहीं देगी। बता दें, हाल ही में कंपनी ने Activa 6G को बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें एक्टिवा के कुछ मैकेनिकल कंम्पानेन्ट्रस भी दिए जा सकते हैं।
BS6 Activa की बात करें तो इसमें 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो फ्यूल इंजेक्टेड है। यह इंजन 7.79hp की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने एक्टिवा में‘Silent Start’ सिस्टम का भी प्रयोग किया है जो BS6 Dio में भी देखने को मिलेगा।
कीमत की बात करें तो BS4 Honda Dio की वर्तमान में कीमत 54,241 रुपये रखी गई है जो इसके STD वैरिएंट की है इसके अलावा इसके DLX वैरिएंट की कीमत 56,241 रुपये रखी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि BS6 मॉडल की कीमत मे करीब 7,500 रुपये की बढ़त देखने को मिलेगी।