Honda Amaze Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने व्हीलक पोर्टफोलिया की सबसे सस्ती कार Amaze की खरीद पर भारी छूट दे रही है। कंपनी के इस ऑफर में Honda Amaze के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन को शामिल किया गया है। इस साल के शुरूआती महीने में कंपनी ने इसे नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया था।

आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 9.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच तय की गई है। Honda Amaze के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नेच्यूरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि, 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Amaze का पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 18.6 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है वहीं इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.3 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। इसका डीजल ऑटोमेटिक 23.8 किलोमीटर प्रतिलीटर और मैनुअल वैरिएंट 27.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। हालांकि BS4 मॉडल की तुलना में इस कार के माइलेज में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

क्या है ऑफर: यह कार कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। यदि आप इस कार को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो आप पूरे 32,000 रुपये तक की बचत करेंगे। जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का चौथे और पांचवे साल का एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा यदि आप कार को एक्सचेंज नहीं करते हैं तो आपको 8,000 रुपये का होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम और 12,000 रुपये का एक्सेंटेंडेड वारंटी दिया जाएगा।

नोट: यहां पर Honda Amaze के डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। देश के अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार डिस्काउंट में भिन्नता आ सकती है। इसलिए छूट के बारे में एक बार अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।