BS6 Hero Xtreme 160R : हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ग्लैमर(Glamour) और पैशन-प्रो(Passion-Pro) के बीएस6 कंम्पलाइंट Xtreme 160R को पेश किया था। जिसे फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट में जोड़ दिया गया है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बाइक को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, Xtreme 160R बाइक कंपनी की Xtreme Sports 150 के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च की गई थी। वहीं Xtreme Sports 150 को लगभग एक साल पहले भारतीय बाजार से बंद कर दिया गया था।
Hero Xtreme 160R भारत में सबसे लोकप्रिय सेगमेंट 160-200cc में फिर से एंट्री को तैयार है। इसके साथ ही यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक भी है। अपकमिंग बाइक में ऊपर की ओर छोटे शॉर्ट के साथ एक आक्रामक फुल-एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसके अलावा इसमें नेगेटिव डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी साइड टर्न इंडीकेटर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, हैजार्ड लाइट, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, इंटीग्रेटेड इंजन किल एंड स्टार्ट स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hero Xtreme 160R में BS6 कंम्पलाइंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्शन और SOHC सेटअप वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो 15 BHP की पावर और 14 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि यह बाइक केवल 4.7 सेकंड में 0-60 किमी / घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं Xtreme 160R बाइक का कर्ब वेट 138.5 किलोग्राम है।
वर्तमान में इस बाइक के डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,200 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है। वहीं बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ इसकी कीमतों में 8 से 10 हजार रुपये की बढ़त देखी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक की लांचिंग और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि, नई Hero Xtreme 160R कंपनी के उसी Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है जिसे इटली के मिलान शहर में आयोजित 2019 EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया गया था।