BS6 Ford Cars Price & Features: अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Ford ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस बार एक साथ तीन कारों को अपडेट किया है। जिसमें Ford Figo, Aspire और Freestyle शामिल हैं। इन तीनों कारों में नए इंजन अपडेट के साथ ही इनक कीमत भी बढ़ गई है। नई BS6 Ford Figo की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये तय की गई है।

इसके अलावा Ford Freestyle BS6 मॉडल की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये तय की गई है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 2400 रुपये ज्यादा है। वहीं Ford Aspire BS6 की शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपये तय की गई है। जो कि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में महज 500 रुपये ज्यादा है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।

इस नए अपडेशन के साथ ही Ford Aspire के टॉप वैरिएंट की कीमत में बहुत ही मामूली इजाफा देखने को मिला है। इसके Titanium+ पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7.44 लाख रुपये से बढ़कर 7.82 लाख रुपये हो गई है। वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपये से बढ़कर 8.62 लाख रुपये हुई है। वहीं Ford Freestyle के Titanium+ वैरिएंट की कीमत में भी इजाफा हुआ है, इसका पेट्रोल वर्जन 7.29 लाख रुपये से बढ़कर 7.56 लाख रुपये पहुंच गया है और डीजल वर्जन 8.19 लाख रुपये से बढ़कर 8.37 लाख रुपये हो गया है।

कंपनी अपनी इन तीनों कारों के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इसके अलावा अब ये कारें 10 हजार किलोमीटर पर सर्विस होंगी। कंपनी ने इन कारों में फोर्ड पास कनेक्टिविटी फीचर को भी शामिल किया है। इसके BS6 मॉडल्स में बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। ये फीचर ग्राहकों को वाहन को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके अलावा बचे हुए ईंधन के बारे में भी सटीक जानकारी देता है।