Piaggio India ने भारतीय बाजार में अपने दो ब्रांड Aprilia और Vespa के स्कूटर रेंज को अपडेट किया है। कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों को नए 160 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर BS6 इंजन के साथ लांच किया है। Aprilia SR 150 को अब रीबैज कर के इसे SR 160 नाम दिया गया है।

नई Aprilia SR 150 की शुरुआती कीमत 85,431 रुपये तय की गई है। जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10,000 रुपये महंगी है। इसके अलावा Vespa 150 की शुरुआती कीमत 91,492 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने इन स्कूटरों में पुराने 154.8 cc सिंगल सिलिंडर की जगह पर 160cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जिससे इनका पावर आउटपुट भी बढ़ गया है। पिछला इंजन 10.4 bhp की पावर जेनरेट करता था, लेकिन ये नया इंजन 10.8 bhp की पावर जेनरेट करता है। इंजन अपडेट के अलावा इन स्कूटरों में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

ये नए BS6 अपडेटेड स्कूटर देश के सभी डीलरशिप पर मौजूद हैं। खबर है कि कंपनी अगले साल जनवरी महीने में 125 cc की क्षमता के भी स्कूटरों को पेश करेगी। जिसमें Vespa और Aprilia दोनों के स्कूटर शामिल होंगे।

बता दें कि, सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन हो सकेगा जिनमें नए मानक वाले BS6 इंजन का प्रयेाग किया गया है। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां इस डेडलाइन से पहले अपने वाहनों को अपडेट कर रही है। इस अपडेटशन के चलते वाहनों की कीमत में भी इजाफा हो रहा है।