BS6 Bajaj Pulsar 150 VS Pulsar 125: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बीते 1 अप्रैल को देश में नए BS6 उत्सर्जन मानक को लागू कर दिया गया है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने लोकप्रिय मॉडलों को इस मानक के अनुसार अपडेट भी कर दिया है। हाल ही में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने भी अपनी लोकप्रिय बाइक्स Pulsar 150 और Pulsar 125 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है। यदि आप भी इन दोनों बाइक्स के बीच में कन्फ्यूज हैं कि आखिर इनमें से कौन आपके लिए बेहतर साबित होगी, तो आइये जानतें हैं पूरी डिटेल –

स्टाइल और डिजाइन: इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने सेग्मेंट Pulsar रेंज की बाइक्स युवाओं के भी खास स्टाइल के लिए मशहूर हैं। हालांकि दोनों बाइक्स डिजाइन के लिहाज से काफी हद तक एक सी ही हैं। हालांकि इनमें हेडलैंप, टेल लैंप और स्पलिट सीट जैसी भिन्नता जरूर है। वहीं Pulsar 150 में कंपनी ने इंजन गार्ड दिया गया है, जो कि Pulsar 125 में नहीं है। इसके अलावा 150 के टॉप मॉडल में कंपनी ने स्पलिट सीट दिए हैं, जो कि इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।

फीचर्स: दोनों ही बाइक्स फीचर्स के मामले में भी काफी हद तक एक जैसी ही हैं। इनमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमें एनालॉक मीटर के साथ ही LCD लगाया गया है। यहां पर आपको बाइक की स्पीड, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर जैसी जानकारियां मिलती हैं। इसके अलावा Pulsar 150 में कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है, जबकि Pulsar 125 में कंपनी ने कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है।

इंजन क्षमता: इन बाइक्स में सबसे बड़ा अंतर इनके इंजन के ही तौर पर देखने को मिलता है। Pulsar 150 में कंपनी ने 149cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 13.6bhp की पावर और 13.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Pulsar 125 में कंपनी ने 124cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 11.6bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह दोनों ही इंजन नए BS6 मानक के अुनरूप तैयार किए गए हैं।

कीमत: जहां तक कीमत की बात है तो Pulsar 125 की शुरुआती कीमत 69,997 (ड्रम ब्रेक वर्जन) है वहीं इसके डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 74, 118 रुपये तय की गई है। इसके अलावा Pulsar 150 के बेस मॉडल की कीमत 85,536 रुपये और सिंगल डिस्क वर्जन की कीमत 94,957 रुपये तय की गई है। वहीं इसके ट्वीप डिस्क वैरिएंट की कीमत 98,835 रुपये है। इस तरह आप अपने बजट के अनुसार अपनी पसंद की बाइक का चयन कर सकते हैं।