Bajaj Pulsar 125 Split Seat Version: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपने करते हुए नई BS6 Pulsar 125 के स्प्लिट सीट वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही है। खबर आ रही है कि यह बाइक देश के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बाइक के आधिकारिक लांच से पहले ही इसकी कीमत से पर्दा उठ चुका है।

ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की शुरूआती कीमत 79,079 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) हो सकती है। वहीं ऑनरोड इस सस्ती पल्सर की कीमत तकरीबन 96,842 रुपये होगी। पिछले बीएस4 मॉडल की तुलना में इस बाइक की कीमत में तकरीबन 9,000 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं डिस्क ब्रेक वर्जन के मुकाबले स्टैंडर्ड वर्जन स्प्लिट सीट वर्जन की कीमत 4,000 रुपये तक ज्यादा है।

कंपनी ने इस बाइक में इंजन अपडेट के अलावा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसमें नए बॉडी ग्रॉफिक्स के साथ ही इसके फ्रंट कॉउल में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावां इसका फ्यूल टैंक भी थोड़ा बड़ा है। कंपनी ने इस बाइक में नए अपडेटेड BS6 मानक वाले 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि पहले की ही तरह 11bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

हालांकि अभी इस बाइक की आधिकारिक लांच बाकी है। यहां पर कीमत के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसके बाइक की ओरिजनल कीमत की तुलना में अंतर संभव है। नई Bajaj Pulsar के स्प्लिट सीट वर्जन में कंपनी ने नए पेंट स्कीम को भी शामिल किया गया है यह बाइक ब्लैक और रेड, ब्लैक और ऑरेंज के साथ ही ब्लैक और सिल्वर के डुअल पेंट स्कीम के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।