भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज अब पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें कम बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के स्कूटर और बाइक आसानी से मिल जाते हैं।
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली बाउंस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी ई1 के बारे में में जिसे आप आसान प्लान के जरिए खरीद सकते हैं।
बाउंस इनफिनिटी की शुरुआती कीमत 45,099 रुपये (एक्स शोरूम) है लेकिन आप इस स्कूटर को यहां बताए गए डाउन पेमेंट प्लान के जरिए बहुत आसान तरीके से घर से जा सकते हैं।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 61,999 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 7000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और फिर हर महीने 2,223 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। बाउंस इनफिनिटी पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष की अवधि निर्धारित की है जिसके साथ ही इस लोन राशि पर बैंक, 9.7 प्रतिशत की दर से ब्याज लेगा।
इस डाउन पेमेंट प्लान को जानने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसकी रेंज से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जाएं 14 हजार देकर, जानें क्या है ड्राइविंग रेंज और कितनी बनेगी EMI)
बाउंस इनफिनिटी ई1 की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 V, 39 Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 1500 वाट पावर वाली बीएलडीसी मोटर दी गई है। स्कूटर की इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
(ये भी पढ़ें–बस 13 से 25 हजार के बजट में घर ले जाएं 58 हजार की शुरुआती कीमत वाली TVS Sport, साथ मिलेगा फाइनेंस प्लान)
रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का यह दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके सात 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
बाउंस इनफिनिटी ई1 की स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये स्कूटर महज 8 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकता है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, थेफ्ट एंड टो डिटेक्ट, रिमोट ट्रैकिंग, बैटरी चार्ज स्टेटस, 12 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
